वीर जवानों
धरती का अन्याय हटा दो।
जनता को
परेशान जो करते उन्हे मिटा दो।
रिश्वत लेकर
इस समाज में जो हैं मौज उड़ाते ।
लड़ने वालों
के सिर पर जो हरदम दोष लगा ते ।
ऐसा
अत्याचार जो करते उन्हें रुला दो । ज
देना है
बलिदान तो हँसते-हँसते जान गवाएं।
घूसखोरों से
लड़ने वालों को हम त्राण दिलाएँ।
अत्याचार
मिटाएँगे हम कदम बढ़ा दो।
जनता को
परेशान जो करते उन्हे मिटा दो।
No comments:
Post a Comment