Monday, March 13, 2023

एक केंद्र में कर स्थापित


=====
सौर मंडल को रचना कितनी व्यवस्थित है। एक केंद्र में सूर्य स्थापित और अनगिनत समय से अपने अपने कक्ष में सूर्य की परिक्रमा करते हुए इसके ग्रह। आखिर कौन सी वो शक्ति है जो अनगिनत समय सूरज के चारों तरफ ग्रहों को व्यवस्थित तरीके से एक हीं कक्ष में परिक्रमा करवा रही है? आखिर कौन है सौर मंडल की सुव्यवस्था का आधार?
=====
एक केंद्र में कर स्थापित
=====
एक केंद्र में कर स्थापित ,
दिनकर को रख आता कौन?
पृथ्वी, मंगल , बुध, शुक्र को,
वृत्त में गोल घुमाता कौन?
=====
निशा बाद प्रात को लाता,
रजनी में हिमकर चमकाता,
जभी आर्त्त हो धरा पुकारे,
जलधर से पानी बरसाता।
=====
अगर हमे ना कोई उठाये,
सुप्ति से ना हमें जगाए ,
शयन कक्ष की सुस्ती में रहते,
हमको ना कोई बताए।
=====
पर सदियों से उठा उठा कर ,
खग को प्रतिदिन बता बता कर,
सूरज को नित रोज जगा कर,
प्राची से ले आता कौन?
=====
एक केंद्र में कर स्थापित ,
दिनकर को रख आता कौन?
पृथ्वी, मंगल , बुध, शुक्र को,
वृत्त में गोल घुमाता कौन?
=====
अजय अमिताभ सुमन
सर्वाधिकार सुरक्षित

Wednesday, March 8, 2023

दिनकर की दीप्ति को आखिर

 


ईश्वर की शक्ति असीम और अपरम्पार है। सूरज की रोशनी आखिर धरती पर कैसे पहुंचती है। धरती अनेक मौसम आते हैं। परंतु उनको बारी बारी से एक क्रम में कौन लाता है? धरती को और सौर मंडल के अनेक तारों और ग्रहों को कौन थामे रहता है? आखिर कौन है वो शक्ति?ईश्वर की असीम शक्ति को रेखांकित करती हुई कविता।

=====

दिनकर की दीप्ति को आखिर,

अवनि पर पहुंचाता कौन?

शीत ग्रीष्म वृष्टि को क्रम से,

एक एक कर लाता कौन?

=====

एक अहन को तृण हस्त में,

रख पाना ना आसां है,

किंतु उसकी पाणि में शशि ,

मुष्टि में कहकशाँ है?

=====

दिनकर को रचता अंतर में,

तारों को धरता अंदर में,

ग्रह को रखता जो अभ्यंतर,

परम तत्व वो शक्ति कौन?

=====

दिनकर की दीप्ति को आखिर,

अवनि पर पहुंचाता कौन?

शीत ग्रीष्म वृष्टि को क्रम से,

एक एक कर लाता कौन?

=====

अजय अमिताभ सुमन

सर्वाधिकार सुरक्षित

=====

My Blog List

Followers

Total Pageviews