Sunday, December 8, 2024

मेंरे अंगने में नव दुल्हन आ जाएगी

 

मेंरे अंगने में नव दुल्हन आ जाएगी

मेरे अंगने में नव दुल्हन आ जाएगीूँ

दुल्हन आ जाएगी दिल हरषाएगी । मेरे"

 

छोटी ननदिया सनेहिया बढ़ाएगी़ँ

बड़की जेठनिया पिरीतिया लगाएगी। मेरे

 

घर के दहेजवा दुल्लहिनिया कहाएगीे

घर को सजाएगी शोभा बढ़ाएगी। मेरे "

 

सास अ ससुरजी को अपना बनाएगी,

अपने साजनवा को दिल में बसाएगी। मेरे

 

मेरे घरे फूलवा से सेजिया सजाएगी ,

आशावादी, घर का सिंगार बन जाएगी।मेरे

No comments:

Post a Comment

My Blog List

Followers

Total Pageviews