Sunday, December 8, 2024

भारत मैया ये आँसू बहाए

 

भारत मैया ये आँसू बहाए,

क्या मैं सुनाऊँ, क्या मैं बताऊँ ।

टूट गये इन शहीदों के सपने

किसको बताऊँ, कैसे सुनाऊँ ।

कितनों ने अपने प्राण गँवाये

फांसी के फंदे गले से लगाये,

सोचा, खिलेगा चमन ये हमारा

सूख गया हाय क्या गीत गाऊँ । 

भारत कितनी सीताओं के नयन बरसते,

लाखों ये रावण पग पग पर मिलते,

राम न कोई दीख रहा है,

अस्मत सीताओं की कैसे बचाऊँ । भारत....

झूठ यहाँ पर बिहंस रहा है,

सत्य यहाँ पर सिसक रहा है,

रक्षक ही भक्षक बन जाते

किससे किससे दर्द सुनाऊँ । भारत"..."

शहीदों की पूजा कैसे करूँ मैं

इनकी गाथाएँ कैसे कहूँ मैं,

श्रीनाथ "आशावादी" आँसू बहाये

कैसे शहीदों को फूल चढ़ाऊँ । भारत"

No comments:

Post a Comment

My Blog List

Followers

Total Pageviews