Sunday, December 8, 2024

भारत माँ के लिए

 

गंगा की भी कसम,

 यमुना की भी कसम, जान देंगे।

भारत माँ के लिए जान देंगे।

झांसी की रानी की शान हममें 

महाराणा का अरमान हममें ।

हम न बरबाद हों,

 हर घर आबाद हो, न झुके गे ।

भारत माँ के लिए न झुके गे। गंगा...

यह तिरंगा है अरमान सबका

 सचमुच अभिमान है इस वतन का।

झंडा कभी न झुके

 शान कभी न मिटे, प्राण देंगे।

भारत मां के लिए प्राण देंगे। गंगा.......

 

No comments:

Post a Comment

My Blog List

Followers

Total Pageviews