गंगा की भी
कसम,
यमुना की भी
कसम, जान देंगे।
भारत माँ के
लिए जान देंगे।
झांसी की
रानी की शान हममें
महाराणा का
अरमान हममें ।
हम न बरबाद
हों,
हर घर आबाद
हो, न झुके गे ।
भारत माँ के
लिए न झुके गे। गंगा...
यह तिरंगा
है अरमान सबका
सचमुच
अभिमान है इस वतन का।
झंडा कभी न
झुके
शान कभी न
मिटे, प्राण
देंगे।
भारत मां के
लिए प्राण देंगे। गंगा.......
No comments:
Post a Comment