अंधेरे में जब डर लगता,साहस तब भर जाता कौन ?
जुगनू सारे जला जला कर,बरगद को चमकाता कौन?
कैसे पेड़ पर पत्ते आते?पतझड़ में कैसे झड़ जाते?
कैसे कोयल कूक सुनाती,खेतों में हरियाली छाती?
चमगादड़ को दिशा दिखाता,बिना आंख बतलाता कौन,
और रात में उल्लू के, नयनों को ज्योति देता कौन?
अंधेरे में जब डर लगता,साहस तब भर जाता कौन ?
जुगनू सारे जला जला कर,बरगद को चमकाता कौन?
अजय अमिताभ सुमन
सर्वाधिकार सुरक्षित
No comments:
Post a Comment