Saturday, August 16, 2025

कौन है सुपर हीरो


कौन है सुपर हीरो
जो आसमान में उड़ सके
बादलों को चीर दे
समंदर की गहराइयों में
बिना साँस के उतर जाए।

या कि वह माँ
जो भूखी रहकर
अपने बच्चे को रोटी खिला देती है,
खुद की फटी साड़ी में
उसके तन को ढक देती है,
रात भर जागकर
बुखार में काँपते बच्चे को
गोद में सुला देती है।
कौन है सुपर हीरो।

कौन है सुपर हीरो
जो बटन दबाते ही
सैकड़ों बम गिरा दे,
एक झटके में
धरती को हिला दे।

या कि वह किसान
जो बरसात के बिना भी
आसमान से प्रार्थना करता है,
कर्ज में डूबा हुआ भी
धरती जोतता है
कि शायद इस बार
अनाज की बालियाँ
उसकी उम्मीद से लंबी निकल आएँ।
कौन है सुपर हीरो।

कौन है सुपर हीरो
जिसके पास
गाड़ियाँ हों, बंगले हों,
हजारों की भीड़ उसके नाम पर
जय-जयकार करे।

या कि वह शिक्षक
जिसकी चप्पल घिस जाती है
बच्चों तक पहुँचते-पहुँचते,
जो भूली-बिसरी किताबों से
भविष्य का उजाला रचता है,
जिसके पास ताली नहीं,
सिर्फ बच्चों की आँखों का
विश्वास होता है।
कौन है सुपर हीरो।

कौन है सुपर हीरो
हजार हाथियों की ताकत रखने वाला
आँखों मे लेजर बीम
फौलाद सी बाहें
और दुश्मन के परखच्चे 
उड़ाने की ताकत रखने वाला
या कि गर्म धूप मे
एक कमजोर शरीर से
रिक्शे से
सौ सौ किलो की सवारी खींचने वाला
वो गरीब
जो दस रुपये के लिए
जान की बाजी लगा देता है
कौन है सुपर हीरो। 

कौन है सुपर हीरो
एक जान बचाने के लिए
सौ सौ मकानों को 
रौंद दे 
गुस्सा आने पर
सौ सौ दुश्मनों को
चुटकी मे हीं मसल दे। 
या कि वो मजदूर
जो कि मकान बनाते वक्त
मालिक के दस हजार रुपये मिलने पर 
रखे नहीं 
बल्कि लौटा दे उसे
मालिक के पास। 
कौन है सुपर हीरो। 

कौन है सुपर हीरो
वो जो हर चुनौती से
लड़ाई जीत ले
दुनिया को दिखा दे
अपनी ताक़त का चमत्कार।

या कि वो औरत
जो सुबह पाँच बजे उठकर
कपड़े धोती है,
झाड़ू-पोंछा करती है,
चूल्हे की आँच में
अपने सपनों को सेंक लेती है,
और फिर भी
मुस्कुराकर बच्चों को
स्कूल भेजती है।
कौन है सुपर हीरो।

कौन है सुपर हीरो।
वो जो परदे पर दिखता है
या वो जो सड़कों पर,
खेतों में, कारखानों में,
रसोई में, अस्पताल में,
हमारे बीच जीते जी
हर रोज़
अपनी सीमाओं को तोड़ता है।

कौन है सुपर हीरो।

No comments:

Post a Comment

My Blog List

Followers

Total Pageviews