Wednesday, July 2, 2025

प्रोब्लेम

प्रोब्लेम इस बात में नही है
कि वो बड़ा आदमी है ,
प्रोब्लेम इस बात में है
की वो अपने आप को बड़ा आदमी समझता है .

प्रोब्लेम इस बात में नही है
कि वो अपने आप को बड़ा आदमी समझता है ,
प्रोब्लेम इस बात में है
कि वो जितना बड़ा आदमी है ,
अपने आपको उससे बड़ा आदमी समझता है .

प्रोब्लेम इस बात में भी नही है
कि वो जितना बड़ा आदमी है ,
अपने आपको वो उससे बड़ा समझता है .
प्रोब्लेम इस बात में है
कि अपने आपको जितना बड़ा आदमी समझता है
उससे अपने आपको ज्यादा बड़ा आदमी दिखाता है .

प्रोब्लेम इस बात में भी नही है
कि वो अपने आपको ज्यादा बड़ा दिखाता है ,
प्रोब्लेम दरअसल इस बात में है
कि वो जो कुछ भी दिखाता है ,
मुझे सब कुछ दिखता है .

प्रोब्लेम इस बात में भी नही है
कि वो जो कुछ भी दिखाता है
मुझे सब कुछ दिखता है ,
प्रॉब्लम दरअसल इस बात में है
कि मुझे जो भी दिखाता है
वो सब मुझे खलता है .

My Blog List

Followers

Total Pageviews