कार में जाके कूद के चिम्पू,
जो बैठा धपाक,
खुली थी खिड़की सीट पर पानी,
पड़ने लगा छपाक।
गेट खोल के निकला चिम्पू ,
बटन खोल के निकला चिम्पू।
गुस्से में था आखं निकाले,
चीख चीख के बम फोड़ डाले।
किसकी शामत आई आज ,
किसकी ऐसी है औकात?
कौन है अंधा आँख नहीं हैं ,
बुद्धि की कोई बात नहीं है ?
कौन है ऐसा पाठ पढ़ा दूँ,
चलते कैसे ज्ञात करा दूँ ?
शोर सुन के आए ताऊ ,
पूछे किसकी हलक दबाऊ?
किसकी चर्बी आज चढ़ी है ?
बुद्धि किसकी आज बुझी है ?
देख के आगे एक पहलवान ,
चिम्पू की ना खुले जुबान।
अकल घुमाई जोर लगाया,
तब जाके कुछ समझ में आया।
बोला क्या कहते हैं ताऊ,
कार थी गन्दी कामचलाऊ।
कैसा ये शुभकाम हुआ है ,
मेरे कार का नाम हुआ है।
चमचम गाड़ी चमचम सीट,
और थोड़ा पानी दें छीट ।
No comments:
Post a Comment