ओ परबत के मूल निवासी,
भोले भाले शिव कैलाशी।
जब जब होता व्याकुल जग से,
तब तुझको देखे अविनाशी।
भव तम को मन मुड़ जाता हैं ,
घन जग बंधन जुड़ जाता हैं।
अंधकार तब होता डग में ,
काँटे बिछ जाते हैं पग में।
विचलित मन अब तुझे पुकारे,
तमस हरो हे अपरिभाषी।
ओ परबत के मूल निवासी,
भोले भाले शिव कैलाशी।
शिव शक्ति हीं राह हमारी,
शिव की भक्ति चाह हमारी।
एक लक्ष्य हीं मेरा तय हो ,
शिव कदमों में निजमन लय हो।
यही चाह ले इत उत घुमुं ,
अमरनाथ बदरीनाथ काशी।
ओ परबत के मूल निवासी,
भोले भाले शिव कैलाशी।
अजय अमिताभ सुमन
No comments:
Post a Comment