कुत्ते
तीन तरह के होते है,
एक जो दुम हिलाते हैं
आदतन,
कुत्ते जो दुम हिलाते है
वो काटते नहीं
तलवे चाटते नहीं,
दूजे जो तलवे चाटते है
आदतन,
कुत्ते जो तलवे चाटते है
वो दुम हिलाते नहीं
काटते नहीं,
तीजे जो काटते है
आदतन,
कुत्ते जो काटते है
वो तलवे चाटते नहीं
दुम हिलाते नहीं,
और
इन्सान,
दुम भी हिलाते है
तलवे भी चाटते है
काटते भी है,
जरुरतन.
अजय अमिताभ सुमन
No comments:
Post a Comment