खुदा शायरों के लिए हमेशा चुनिंदा विषय रहा है . खुदा पे एक बात जो महान शायर मिर्जा ग़ालिब ने कही थी , ध्यान देने वाली बात है की विभिन्न शायरों ने उस बात का जवाब कैसे दिया . मिर्जा ग़ालिब ने खुदा की हर जगह मौजूदगी को अपने शेर में व्यक्त किया , जिसे बात के शायरों ने अपने अपने ढंग से बयाँ किया .उन चुनिंदा रचनाओं को आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ. उम्मीद है आप इसे पसंद करेंगे .
ज़ाहिद, शराब पीने दे मस्जिद में बैठ कर,
या वो जगह बता, जँहा खुदा नहीं।
या वो जगह बता, जँहा खुदा नहीं।
मिर्जा ग़ालिब
मस्जिद खुदा का घर है, पीने की जगह नहीं,
काफ़िर के दिल में जा, वहा खुदा नहीं।
इकबाल
काफ़िर के दिल से आया हूँ, मैं ये देख कर फ़राज़,
खुदा मौजूद है वहाँ, पर उसे पता नहीं।
खुदा मौजूद है वहाँ, पर उसे पता नहीं।
फ़राज़
घर से मस्जिद बहुत दूर , चलो की यूँ कर लें
एक रोते हुए बच्चे को हसाया जाए।
नीदा फ़ाज़ली
हर जर्रा चमकता है , अनवर-ए-इलाही से।
हर साँस ये कहती है , हम हैं तो खुदा भी है।
अकबर इलाहाबादी
कौन सी शै है की जिसमे नहीं जलवा तेरा ,
हम को तू ही नज़र आता है , हम जिधर देखते हैं।
हैरत इलाहाबादी
पत्थर के खुदा हम वहां भी पाये ,
हम चाँद से आज लौट आये।
कैफ़ी आजमी
No comments:
Post a Comment