Friday, December 8, 2017

एक भैंस


क भैंस
जन्म लेती है ,

घास खाती है,  
दूध देती है,
दही देती है, 
घी देती है. 

वो झूठ नहीं बोल सकती,
वो निंदा नहीं कर सकती,
किसी का उपहास नहीं कर सकती.

इसलिए बच्चे जनती है नि-स्वार्थ,
 
ताकि आदमी को, 

दूध मिल सके, 
दही मिल सके, 
घी मिल सके .

अंत में बूढी हो, 
चढ़ जाती है किसी कसाई के हाथ, 

क्योंकि,

भैंस कपटी नहीं होती,
आदमी की तरह,  
निज स्वार्थ साध नहीं सकती. 






अजय अमिताभ सुमन

No comments:

Post a Comment

My Blog List

Followers

Total Pageviews