Thursday, July 17, 2025

क से काली नहीं

 क से काली नहीं

कौआ ,
प से पैगम्बर नहीं
पाड़ा ।

भ से भोलेनाथ नहीं
भैस होता है
और
ग से गणेश नहीं
गिद्ध होता है ।

काली का क उतना ही है
जितना की कौआ का
पैगम्बर का प उतना ही है
जितना की भैस का।

फिर भ से भोलेनाथ क्यों नहीं?
और ग से गणेश क्यों नहीं?


क्योंकि
कौआ, पाड़ा, भैस और गिद्ध
किसी धर्म के नहीं
ये हर धर्म में पाए जाते है 

No comments:

Post a Comment

My Blog List

Followers

Total Pageviews