झगड़
रगड़,
जकड़
धड़ पकड़
अरि सर
समर
डगर
बन
कहर
बन
लहर
अरि दल
जहर
तू अड़
तू चढ़
तू बढ़
तू लड़
Left or Right
Day or Night
Darkness or Light
Just War in Sight
Be Ready for Fight
चट्टानसम संकल्प:, दृढं च हृदयं याचते।
हे वीर योद्ध! रणं ते, शोणितं याचते।
अभेद्यं लक्ष्यं तव भेदनं कठोरां परीक्षां प्रकटयति।
कः मार्गः ते? किम् शिक्षायाः फलम्?
तर्हि समरे ख्यातिं प्रार्थयसि, संग्रामः त्वया एव कर्तव्यः।
तर्हि स्वर्गे गन्तुं इच्छसि, मरणं अपि त्वया एव अनिवार्यं।
चट्टान से इरादे,
जिगर सख़्त,
फौलाद सी बाहें,
गिद्ध सी निगाहें
सिंह का संबल
गज सा बल
गैंडे सी ढाल
चीते की चाल
युद्ध, और, रक्त,
अपनो का रक्त
अपनों का वक्त
काँटों का तख्त
और
निज पे विश्वास
मांगे इतिहास,
Day or night, the battle may call,
Left or right, stand firm, don't fall.
Through darkness deep or brightness near,
Face the storm, overcome your fear.
देख
रण भेरी आज
करती निनाद
भुज बल से हीं
अब हो संवाद
निज वस्त्र त्याग
अस्त्रों से साज
शस्त्रों से साज
ले उर मे आग
कर सिंह नाद
तू बढ़ ले आज
मत भाग आज
ना चुप हो आज
ले आग आज
तू जाग आज
गा समर राग
Be ready to fight, stand tall, stay strong,
For justice and truth will carry you along.
अब चल निडर
बन एक अंधड़
करके हुन्कार
तू कर प्रहार
अरि दल पर वार
भीषण प्रहार
अड़, चढ़, बढ़
ओ निडर लड़
जकड़
रगड़
पकड़
समर
अरि पर
बन कहर
गर्दन पकड़
मर्दन कर
धर
चढ़
बढ़
मार या मर
हो जाओ अमर
युद्ध कर
युद्ध कर
हाँ युद्ध कर
समर में नाम चाहिए
तो लड़ना तुझे हीं होगा,
अड़ना तुझे हीं होगा,
झगड़ना तुझे हीं होगा,
रगड़ना तुझे हीं होगा,
अगर रखते हो चाह स्वर्ग की,
तो मरना तुझे हीं होगा,
मरना तुझे हीं होगा।
No comments:
Post a Comment