वादा किया जो मोदी ने
पूरा करेंगा आप,
दिल्ली से शुरुआत हो चुकी
जनता करेगी राज.
जनता जाग चुकी है अब
बस है ये आगाज़,
बंद करो अब हाथ वालो
दिखाना सब्ज बाग़.
अब जाति धर्म के नाम में
नहीं बिकेगी जनता,
नेताओं के मकड़ जाल में
नहीं फसेगी जनता.
नहीं फसेगी जनता
कि जन में अलख जगा रहे है,
अरविन्द सपने जो दिखा रहे
सच में निभा रहे हैं.
अजय अमिताभ सुमन
No comments:
Post a Comment