सबके सब ईश्वर के नाम।
शोर शराबा धूम धड़ाम,
सबके सब ईश्वर के नाम।
फुल वोल्युम मे चलता गाना,
सड़कों पे सब करें हंगामा।
हस्पिटल हो कोई पास,
इन्हें फिकर ना कोई खास।
दारू पे ना रोक है कोई,
पुलिस की ना टोक है कोई।
चलता हुक्का चलता भांग,
आधे रोड पे करते जाम।
स्वर्ग का जैसे टिकट मिला हो,
ईश्वर का वरदान फला हो।
कोई रोए या चिल्लाए,
पूरी दुनिया भाड़ में जाए।
सब कुछ जायज है सब ठीक,
प्रभु नाम पर फलते ढ़ीठ।
करते हरकत उट पटांग,
सबके सब ईश्वर के नाम।
अजय अमिताभ सुमन
No comments:
Post a Comment