Tuesday, November 5, 2024

ईश्वर अल्लाह भगवान की बातें,

ईश्वर अल्लाह भगवान की बातें,
कैसी कैसी हिंदुस्तान की बातें।
गोभी, टमाटर और मटर की कीमतें,
करती  हैं देखो आसमान की बातें।
कहीं पर जाए भारी न गेहूं इंसान पर,
करने लगे मंंदिर अजान  की बातें।
जब तक धरम का भरम सबपे हावी,
भारी ये  रोजा भगवान की बातें।
तब तक कोई पंडित जा पहनेगा टोपी,
करने लगेगा मुसलमान की बातें।
बगुला भगत यूँ हीं नोचेंगे देश को,
करते हुए सब ईमान की बातें।

No comments:

Post a Comment

My Blog List

Followers

Total Pageviews