Monday, November 4, 2024

आग तो है कम पर लकड़ कुछ ज्यादा ,

 आग तो है कम पर लकड़ कुछ ज्यादा ,

अकल पर पड़ी है मकड़ कुछ ज्यादा।
दरिया के राही ओ ये भी तो देख लो,
कि पानी तो कम है पर मगड़ कुछ ज्यादा।
लड़ने का शौक है तो लड़ लो तुम शौक से,
सामने है खेल में जो पकड़ कुछ ज्यादा।
भिड़ने का कायदा है कुछ तो हो फायदा,
ये क्या बिन बात के यूँ झगड़ कुछ ज्यादा।
गिर कर मैदान में जो इतने से खुश हो कि,
चोट लगी कम है और अकड़ कुछ ज्यादा।
कि कहते हैं लोग जो तो इसमें गलत क्या,
उम्र बढ़ी बुद्धि पर जकड़ है कुछ ज्यादा।

अजय अमिताभ सुमन

No comments:

Post a Comment

My Blog List

Followers

Total Pageviews