मेरे नाम में अचानक,ये क्या सूझी है तुझको?
बदनाम मैं बड़ा हूँ, दे दूं तुझे मैं कैसेक्या है तेरा इरादा मेरी जिंदगी से तुझको?
अंजाम ईक बुरा हूँ, दे दूं तुझे मैं कैसे
उलझनों का मेरे जवाब नही कोई ,
तुझे चाहिए हिसाब ,दे दूं तुझे मैं कैसे
दिल रहा है शीशा मेरा पत्थर ये दुनियाँ,
तुम्हे चाहिए पर ख्वाब,दे दूं तुझे मैं कैसे
मेरा मेरे मन से , रही दुश्मनी हमेशा,
तुम मांगते हो वादा, दे दुँ तुझे मैं कैसे?
मेरे साथ ही रहने का सही तो है इरादा,
पर गम हैं थोड़ा ज्यादा,दे दूं तुझे मैं कैसे
मंजिल न मेरी सीधी, ना मैं भी इतना सादा,
मन भावनी सी सूरत , दे दूं तुझे मैं कैसे
मरने में बड़ी बाधा, जीता हुँ आधा आधा,
तुझे प्यार की जरूरत, दे दूं तुझे मैं कैसे
शिद्दत से पड़े पीछे बुरे वक्त के सौदागर,
खराब है मुहूरत , दे दूं तुझे मैं कैसे?
मेरी जिंदगी का मुझको कोई नहीं भरोसा,
मेरी मौत पे हुकूमत दे दूं तुझे मैं कैसे?
No comments:
Post a Comment