Friday, December 8, 2017

कुर्सी



क्षमा प्रार्थी मैं तेरा ,
तुझे कर वंदन.

मेरे अनगिनत ठोकरों आहत 
निरंतर,
फिर भी मुझ निष्ठुर को
बैठाने को तत्पर. 

प्रतोकार भी नहीं करती,
दुत्कार भी नहीं करती.

वेग में भी नहीं तू,
आवेश में भी नहीं तू .

सहनशीलता की
मूर्ति,
मेरी कुर्सी.

तुझे शत शत नमन .



अजय अमिताभ सुमन

No comments:

Post a Comment

My Blog List

Followers

Total Pageviews