Monday, November 4, 2024

भाड़ में गया ईगो विगो,

 भाड़ में गया ईगो विगो,

और भाड़ में सम्मान,
बंधु जेब में होने चाहिए,
भर के नोट तमाम।

धन से ही बातें बनती हैं,
धन से ही सारी चलती हैं।
नहीं कहेगा तुमको कुछ भी,
जेबें भर भर सब छलती हैं।

मान का करना है क्या भाई ,
वेतन से सब चलता भाई।
क्या ईगो है क्या विगो है ,
वेतन से सब फलता भाई।

मान वान सब हैं धोखे,
जब तक जेबें हैं ख़ाली,
धन से ही तो होती दुनिया,
बाकी सारी बातें जाली ।

बातों से पेट ना भरता भाई,
जीवन मांगे पैसा भाई।
यही बाप है मैया भी है,
बाकी सबकुछ है हरजाई।

इगो-विगो मारो गोली,
नोटों से हीं चले व्यापार।
इसलिए हे बंधु मेरे,
कर लो धन से हीं तुम प्यार,

खुश रहोगे, मस्त रहोगे,
ये दुनिया भी सजी रहेगी,
बस जेब में पैसा रखना,
सारी दुनिया झुकी रहेगी।

No comments:

Post a Comment

My Blog List

Followers

Total Pageviews